बरेली। मुठभेड़ मे पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ मे पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी जबकि एक चौकी प्रभारी और सिपाही भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश कलैक्टर (42 वर्ष) पुत्र छत्रपाल, थाना क्योलड़िया क्षेत्र के गांव कमलापुर का निवासी है। वह कई गंभीर मामलों में वांछित था और थाना बारादरी क्षेत्र मे उसके खिलाफ चोरी समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार देर रात करीब 1:35 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध बाइक से इलाके में घूम रहा है। चेकिंग के दौरान उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने चौकी प्रभारी अहलादपुर धर्मेन्द्र बिश्नोई को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। इसकी सूचना चौकी प्रभारी ने प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर को दी। सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस भी दौड़ पड़ी। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी ने मध्य चितुपुरा की ओर जाने वाली नहर की पुलिया पास खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र बिश्नोई और सिपाही धनीष सक्सेना घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया। बरामदगी में एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक चोरी की बाइक और एक मोबाइल शामिल है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास है और वह कई मामलों में वांछित था। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव