मुजफ्फरनगर- आज प्रात:काल श्री राम मंदिर अयोध्या में हो रहे भव्य प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के अनुसार गांधीनगर में श्री राम भक्तो की एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी टीम श्री राम मंदिर की प्रतिमूर्ति के साथ भजन सत्संग करते हुए श्रीश्यामा श्याम मंदिर गांधीनगर से निकल कर सबसे पहले गांधी नगर में स्थित महर्षि बाल्मिकी मंदिर जाकर वहा से कॉलोनी की गलियों में घर घर जाकर 22 जनवरी 2024 के दिन अपने निकटतम श्री श्यामा मंदिर गांधीनगर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से सीधे जुड़ने के लिए पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दिया।
इस दौरान जहां जहां से ये टोली गुजरी कॉलोनी वासियों में बड़ा उत्साह रहा, सभी घरों में महिलाओ ने परिवार के साथ पूजित अक्षत कलश एवं श्री राम मंदिर की प्रतिमूर्ति की आरती की पुष्प वर्षा की और मिष्ठान प्रसाद वितरित किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में राष्ट्र सेविका समिति की बहने एवं कॉलोनी के गणमान्य नागरिक व महिलाएं साथ चल रही थी । मुख्य रूप से बिर्जेश गोयल, हरीश गोयल, ललित अग्रवाल , राम कुमार , आशु सिंघल, अनूप गोयल, सक्षम , पं0 जगमोहन भारद्वाज, प0 हंसराज, कमल कांत, राजीव शर्मा, अनिल बंसल, विशाल गर्ग, राजीव गौतम, पंकज प्रजापति, रजत त्यागी, नीति अग्रवाल, संगीता गौतम, प्रेरणा बंसल, अंजू गोयल आदि बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त मौजूद रहे।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह