बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनने के बाद वरिष्ठ आईएएस मनोज कुमार सिंह बरेली में पहली बार तीन घंटे तक बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों उद्यमियों और निर्यातको, किसानों की समस्या पर चर्चा की। उद्यमियों और निर्यातकों ने जीएसटी और बिजली को लेकर अपनी समस्याएं उठाई, जिस पर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि निवेशकों को किसी भी तरह की समस्याएं नही होंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि उद्योगों और कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और राज्य-विशिष्ट कार्य योजनाएँ तैयार की गई है। इस दौरान उद्यमियों प्रगतिशील किसानों और निर्यातकों ने अपनी समस्याएं उठाई। उद्यमियों ने कहा कि उद्यमियों व्यापारियों का जीएसटी के अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं। उनके यहां छापे मार रहे जा रहे हैं। उन अपराधियों की तरह उन्हें ट्वीट किया जाता है। बगैर भ्रष्टाचार के कहीं भी किसी प्रशासनिक दफ्तर में काम नही होता है। बिजली कटौती का आलम ये है कि कई कई घंटे इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली नही आती है। सड़कें टूटी हुई है। कार्यक्रम मे एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, ललित कुमार वर्मा, डीएम रविंद्र कुमार, कार्यक्रम में उद्यमी निर्यातक किसान कनेक्ट 2024 के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, आईआईए अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, दिनेश गोयल आदि शामिल हुए। प्रशासनिक अफसरों के साथ ही बीडीए, नगर निगम सहित तमाम विभाग के अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव