बरेली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र लखनऊ नवदीप रिनवा ने लोकसभा के लिए परसाखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम मे स्थापित नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम स्थित स्ट्रांग रूम के गेट नंबर एक पर पहुंचे जहां डीएम रविन्द्र कुमार तथा एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने उनका स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवगत कराया गया कि प्रत्येक प्रवेश द्वार पर पंजिका है। जिस पर इन्ट्री करने के उपरान्त ही परिसर मे प्रवेश किया जा सकता है।।
बरेली से कपिल यादव