मीरगंज, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमित भाजपा के मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा से फोन पर बात कर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। साथ ही बरेली में कोरोना के हालात पर भी उनसे चर्चा की। विधायक डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना ने बरेली को चपेट में ले रखा है परंतु यहां के व्यापारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए सप्ताह मे दो दिन बुधवार, गुरुवार को स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू लगाकर बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। सभी व्यापारी संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। विधायक डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री से कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की बरेली जिले मे पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। बताया-कोरोना से संबंधित किसी भी समस्या से निबटने के लिए प्रदेश सरकार पूर्णतया तैयार है।।
बरेली से कपिल यादव