मुख्यमंत्री ने जनपद बागपत में 351 करोड़ रुपये की 311 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

*उत्तर प्रदेश सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश कर चुका : मुख्यमंत्री

*अराजकता और गुंडागर्दी फैलाने की छूट किसी को नहीं,
कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही

*‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ के अन्तर्गत
जनपद बागपत में मेडिकल कॉलेज का शीघ्र शिलान्यास होगा

*डबल इंजन की सरकार अन्नदाताओं की सरकार

*हमारी सरकार ने रमाला चीनी मिल का पुनरुद्धार करके पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया

*जल्द ही बागपत चीनी मिल का भी विस्तारीकरण किया जाएगा

*जनता वैदिक कॉलेज की जमीन के सभी मानक पूरे हों, प्रबन्धन द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए तो प्रदेश सरकार द्वारा यहां पर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा

*पुरा महादेव मंदिर पर बहुत बड़ी कार्य योजना बनाई जा रही

*जनपद बागपत में दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बन रहा

लखनऊ – उत्तर प्रदेश सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश कर चुका है। यहां हर बहन सुरक्षित है, हर व्यापारी उत्पीड़न से मुक्त है। आज कोई भी किसी किसान की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं कर सकता। किसी युवा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद बागपत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में 351 करोड़ रुपये की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जी द्वारा 113.64 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का शिलान्यास व 237.62 करोड़ रुपये की 195 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों’ को प्रमाण पत्र एवं प्रतीकात्मक चेक तथा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट प्रदान किये। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी फैलाने की छूट किसी को नहीं मिली है। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वालों, गरीबों, कमजोरों, व्यापारी को सताने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलम्बन के लिये प्रतिबद्ध है। राज्य में बहन-बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। जिससे जनपद में सुख व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह विकास परियोजनाएं जनपदवासियों के जीवन में सुधार व समृद्धि लाएंगी। विकास ही आगे बढ़ने का माध्यम बनेगा। विकास से ही जनपद बागपत के लोगों के सुख एवं समृद्धि का मार्ग सुदृढ़ हो सकेगा। बिना भेदभाव विकास की योजनाओं का लाभ हर तबके को दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार निर्णय लेने वाली सरकार है। जनता वैदिक कॉलेज की जमीन के सभी मानक पूरे हों, प्रबन्धन द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए तो प्रदेश सरकार द्वारा यहां पर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इस विश्वविद्यालय में नई शैक्षिक गतिविधियों का समावेश होगा। यहां के नौजवानों के आधुनिक विषयों को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। आस पास के जनपदों के युवाओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ के अन्तर्गत जनपद बागपत में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी होगा।
मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ने गांव को भारत के विकास की आधारशिला बताया था। भारत के विकास की धुरी भारत के गांव से ही प्रारम्भ होती है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपरान्त कहा था कि विकास का आधार जाति, मत, मजहब नहीं बनेगा। विकास की धुरी गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं, वंचित तबके का व्यक्ति होगा। आज इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि बिना भेदभाव विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं और डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बागपत के युवा ऊर्जा से भरपूर हैं। इनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ देश और प्रदेश के विकास में दिखाई देता है। युवाओं को अवसर मिलना चाहिए। जनपद बागपत के युवाओं को नौकरी मिल रही है। जनपद बागपत के एक गांव से ही पुलिस में 27 युवा एक साथ भर्ती हुए थे। बागपत का युवा आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। पिछले एक वर्ष में सरकार ने 500 खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरी देने का कार्य किया है। आज बागपत में विकास को लेकर जागरूकता आई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने रमाला चीनी मिल का पुनरुद्धार करके पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है। जल्द ही बागपत चीनी मिल का विस्तारीकरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 में जब उन्होंने सत्ता संभाली थी तब वर्ष 2010 से गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ था। आज हर वर्ष गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गन्ना मूल्य का भुगतान हर हाल में होगा। गन्ना भुगतान के लिए किसी अन्नदाता को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। डबल इंजन की सरकार अन्नदाताओं की सरकार है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले कभी कोई सोचता भी नहीं था कि जनपद बागपत में हाईवे बनेगा। आज यहां दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बन रहा है। यह हाईवे इस पूरे क्षेत्र में विकास लेकर आएगा। रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। यहां की जमीन के दाम आसमान छूने लगेंगे। युवाओं का पलायन रुकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। पुरा महादेव मंदिर पर भी बहुत बड़ी कार्य योजना बनाई जा रही है, जिसके परिणाम देखने को मिलेंगे। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर कार्य करते हुए सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। देश ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनने की तरफ अग्रसर है। आधारभूत संरचना के क्षेत्र में अनेक नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।
इस अवसर पर संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास राज्य मंत्री श्री जसवन्त सिंह सैनी, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री के0पी0 मलिक सहित जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास की गयीं परियोजनाओं’ में जनपद बागपत में 19 करोड़ 71 लाख रुपये की धनराशि से मेरठ-बड़ौत राज्य मार्ग संख्या-119 लम्बाई 18 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य, 13 करोड़ रुपए की धनराशि से डोला हिसावदा बुढ़सैनी पुरा महादेव लम्बाई 7 से 13 किलोमीटर तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 1 करोड़ रुपए से बागपत मुरादनगर मार्ग अन्य (जिला मार्ग) के किलोमीटर 11 में संकरे पुल का निर्माण कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा, जनपद बागपत में 3 करोड़ 48 लाख रुपये से नए बस स्टेशन का निर्माण कार्य, 21 करोड़ रुपये की धनराशि से बागपत-मुरादनगर मार्ग व दिल्ली- शाहदरा-सहारनपुर के रेल सेक्शन के ग्राम अहेड़ा के निकट सम्पार संख्या 25 सी पर 02 लेन रेल ऊपरिगामी सेतु का निर्माण, 8 करोड़ रुपये की धनराशि से पुलिस लाइन में 150 पुरुषों हेतु अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 62 लाख रुपये की धनराशि से पुलिस लाइन में 32 महिलाओं हेतु अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण आदि का भी शिलान्यास किया गया।

लोकार्पित परियोजनाओं में 27 करोड़ 30 लाख रुपये से टांडा रमाला अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 23 करोड़ रुपये से केन्द्रीय विद्यालय बावली का निर्माण, 17 करोड़ 24 लाख रुपये से बड़ौत से कोताना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 19 करोड़ रुपये से किशनपुर बराल गंगनौली दोघट पुसार होते हुए बरनावा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 8 करोड़ 78 लाख रुपये से निर्मित सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय महाविद्यालय पावला, 6 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बनाए गए 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 3 करोड़ 9 लाख रुपये की धनराशि से ग्राम खोखरा भगवानपुर स्थित श्री शिव गोरखनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य, 1 करोड़ 28 लाख रुपये से हाईटेक नर्सरी हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई, 6 करोड़ रुपये की धनराशि से ग्राम डौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण प्रमुखता से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *