चन्दौली- अपर जिलाधिकारी न्यायिक विजय शंकर दूबे ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित सन्दर्भो के सम्बन्ध में
बैठक की। बैठक में भाग न लेने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर
कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
एडीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को गम्भीरता से लेने की हिदायत दी। कहा अधिकारियों द्वारा लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। सभी विभागों को हर रोज पोर्टल पर आयी शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करें।
खानापूर्ति करने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासन को अवगत करा कार्यवाही की जायेगी। अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश क्यों कि सरकार प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेकर स्वच्छ व पादर्शी तरीके से शिकायतों को त्वरित निस्तारित करने को सख्त है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर गठित टीम से जाॅच भी करायी जा रही है ।
रिपोर्ट-:सुनील विश्राम चंदौली