देहरादून- सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी अब बुलेटप्रूफ सुरक्षा मिल गई है। खुफिया विभाग की सलाह पर उनके काफिले में बुलेटप्रूफ कार को शामिल किया गया है। काफी लंबे समय से गृह विभाग इस तरह की तीन गाड़ियों और जैमर खरीदने की प्लानिंग कर रहा था। त्रिवेंद्र सिंह राज्य के पहले सीएम हैं जिन्हें ये कार मिली है।बता दें दो बुलेटप्रूफ कारों को अति वरिष्ठ लोगों के लिए रखा गया है, जबकि एक कार मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल की गई है, जिसमें वह सफर कर रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं जो लगभग 60 लाख से महंगी गाड़ी में चल रहे हैं।फॉर्च्यूनर कार की कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है। इसे बुलेटप्रूफ बनाने में 30 लाख से ज्यादा का खर्चा आया है। राज्य गठन के बाद अबतक जितने भी मुख्यमंत्री हुए हैं वह एंबेसडर कार में ही सवार हुए हैं। वहीं अगर विजय बहुगुणा व हरीश रावत की बात करें तो उन्होंने इनोवा कारों का इस्तेमाल किया है।गृह विभाग ने इस तरह की 3 गाड़ियां खरीदी हैं। इसके अलावा राज्य ने अपना जैमर सिस्टम भी खरीद लिया है। बता दें अभी तक प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और दूसरे बड़े VIP ही बुलेटप्रूफ गाड़ियों को मंगवाते थे।हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन इस गाड़ी के मामले पर कांग्रेस त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष कर्णवाल की मानें तो प्रदेश के सीएम सरकारी पैसे से इस तरह की सुख सुविधा ले रहे हैं, जबकि राज्य कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है।
– सुनील चौधरी, देहरादून