मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारिया पूर्ण:राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला कलेक्टर ने प्रस्तावित स्थलो का किया निरीक्षण

बाड़मेर /राजस्थान- राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत एवं जिला कलेक्टर डॉ. निशान्त जैन ने जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री की प्रस्तावित दौर के स्थलों का निरीक्षण किया और तैयारियो की समीक्षा की।

जिला कलेक्टर जैन ने चालकना- सेड़वा एवं आलपुरा- गुड़ामालानी में सभा स्थलों, हेलीपैड, टेन्ट डोम सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान वे गुड़ामालानी के आलपुरा धोरा में स्थित नवनिर्मित प्राचीन नकलंग आलमजी महाराज मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं सेड़वा के राजस्व गांव चालकना में स्थित चालकनेची माता मन्दिर परिसर में चालकनेची माता की जीवनी को लेकर बने पैनोरमा का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसी को मध्यनजर रखते हुए मंगलवार को सुबह राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत एवं जिला कलेक्टर डॉ. निशान्त जैन ने सेड़वा के राजस्व गांव चालकना में स्थित चालकनेची माता मन्दिर परिसर में चालकनेची माता की जीवनी को लेकर बने पैनोरमा, सभा स्थल, टेन्ट डोम एवं हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके पश्चात गुड़ामालानी में जिला कलेक्टर जैन ने आलपुरा धोरा में स्थित नवनिर्मित प्राचीन नकलंग आलमजी महाराज मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा, सभा स्थल, हेलीपैड सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी रामजी भाई कलबी, उपखण्ड अधिकारी सेड़वा विरेन्द्रसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी सिणधरी प्रमोद कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवीसहाय मीणा, तहसीलदार विकास सारण व पृथ्वीराज परमार सहित अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय प्रवास के दौरान
आज रहेगें जिले के दौर पर

बाड़मेर, 20 फरवरी, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और सीमावर्ती गांवों के सरपंचों से संवाद करेंगे।

जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री शर्मा 21 फरवरी, बुधवार को वायुयान से दोपहर 12ः20 बजे उत्तरलाई पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से 12ः25 बजे प्रस्थान कर 12ः45 बजे आलपुरा, गुड़ामालानी पहुंचेंगे, जहां श्री आलम जी मंदिर, आलम धोरा सरहद आलपुरा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे एवं मंदिर दर्शन करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1ः30 बजे आलपुरा से प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर से 1ः45 बजे चालकना, ग्राम सोमारडी, सेड़वा पहुंचेंगे, जहां पर श्री चालकनेची माता मंदिर महासम्मेलन में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री चालकना से दोपहर 2ः30 बजे प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर से 2ः55 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पर वह कलेक्ट्रेट में जिले के सीमावर्ती ग्राम पंचायतो के सरपंचों से संवाद करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय पर 4 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शर्मा सायं 5ः30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 5ः40 बजे उत्तरलाई पहुंचेंगे, इसके पश्चात सायं 5ः45 बजे वे वायुयान के द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *