बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रोडवेज की बसे बायपास पर दौड़ रही हैं। भाजपा नेता ने रोडवेज बसों को नगरों के अंदर से संचालित करने को मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि बरेली से दिल्ली के बीच चलने वाली रोडवेज बसों के चालक बसों को फतेहगंज पश्चिमी, मिलक, रामपुर, मुरादाबाद आदि शहरों के अंदर न ले जाकर बायपास पर दौड़ा रहे हैं। बस अड्डों पर इन शहरों का नाम सुनकर परिचालक यात्रियों को बस में चढ़ने नही देते। यात्रियों से कह देते हैं बस बायपास से जायेगी। चालक बस में बैठे यात्रियों को बायपास पर ही उतार कर चले जाते हैं। रात में सुनसान बायपास से नगर में जाने पर यात्री असुरक्षित महसूस करते है।भाजपा एवं व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने गत दिनों लखनऊ में उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी के माध्यम से इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर रोडवेज की बसों को नगरों के अंदर से संचालित करने की मांग की। भाजपा नेता ने ज्ञापन में कहा नगर के अंदर से बसें न चलने से परिवहन निगम को राजस्व की क्षति हो रही है। भाजपा नेता ने ज्ञापन में कहा शिकायतें करने पर परिवहन निगम के अधिकारी बसें नगरों के अंदर से संचालित करने का निर्देश तो देते हैं। लेकिन अधिकारी अपने आदेशों का क्रियांन्वयन नहीं करा पाते हैं। हाइवे पर रात में डग्गामार बसें बेखौफ सवारियों को भरकर दिल्ली तक दौड़ती हैं। डग्गामार बसों से भी रोडवेज को राजस्व की क्षति पहुंच रही है। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी ने परिवहन निगम के एमडी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।।
बरेली से कपिल यादव