बिहार /मझौलिया- चाइल्ड लाइन बेतिया की काउंसलर रेखा देवी के आवेदन पर छापामारी करते हुए मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार स्थित 2 आर्केस्टा ग्रुप न्यू अंजलि आर्केस्टा ग्रुप एवं न्यू पायल आर्केस्टा ग्रुप से 5 नर्तकियों को मुक्त कराया । जिसमें एक नाबालिग है। उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने दी ।उन्होंने बताया कि छापेमारी में न्यू अंजली आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक आकाश महतो उर्फ हरेश्वर महतो को गिरफ्तार भी किया है ।साथ ही उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में काउंसलर रेखा देवी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 366 ऑब्लिक 2021 दर्ज की गई है । जिसमे पोस्को एक्ट मानव तस्करी एक्ट आदि भी शामिल है । उन्होंने बताया कि मुक्त कराई गई
नर्तकियों को चाइल्ड लाइन बेतिया के काउंसलर रेखा देवी , सहित रंजन श्रीवास्तव , सगीर अहमद , धनञ्जय राव को सौंप दिया गया । जो आवश्यक कार्यवाही के लिए अपने साथ ले गए । छापामारी दल में स .अ .नि योगेंद्र प्रसाद दल बल के साथ शामिल थे । तथा अनुसंधान कर्ता स .अ. नि बिहारी सिंह है । आर्केस्ट्रा संचालकों पर हुई छापेमारी से हड़कंप सा मच गया है।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट