मुकदमा दर्ज होने के बाद गैंगस्टर समीर उर्फ राका फरार, फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी भी बंद

बरेली। केंद्रीय कारागार बरेली से रिहा कुख्यात बंदी समीर उर्फ राका पर थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार हो गया है। उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है। अब पुलिस राका को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर सकती है। जेल कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। गिरफ्तारी के डर से सहमे समीर उर्फ राका ने अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बंद कर दी है। गोंडा के कुख्यात अपराधी राका की 11 मार्च को जमानत हुई थी। जमानत के तुरंत बाद राका ने बरेली सेंट्रल जेल के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। फोटो वायरल होने के बाद राका ने सफाई दी कि फोटो कहां से वायरल हुए और किसने किए। उसको नही पता। जबकि राका ने अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो खुद ही अपलोड किए थे और बाद मे उसी आईडी पर वीडियो जारी कर अनभिज्ञता जताई थी। सेंट्रल जेल के जेलर नीरज कुमार ने सोमवार को इज्जतनगर थाने मे राका के खिलाफ कारागार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के बाद राका का सारा टशन काफूर हो गया और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा फिर रहा है। डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने बताया कि राका जिस तरह गर्म कपड़े पहने है, उससे लगता है कि ठंड के दिनों मे फोटो किए गए हैं। हो सकता है कि यह पिछले या इससे भी पिछले सीजन के फोटो हो। पुलिस की तकनीक जांच से इन फोटो को खींचने का समय तय होगा तो यह पता करना आसान होगा कि उन दिनों में किस-किस स्टाफ की ड्यूटी थी और फोटो कौन खींच रहा था। इसलिए तकनीकी रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद जेल अधीक्षक स्तर की जांच को अंतिम रूप देकर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *