मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 29 पर लगाया जाम

बिरनो गाजीपुर:बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में फोरलेन में अधिग्रहित मकान की छत तोड़ते समय रविवार की साम मजदुर मुकेश राम उम्र 18 वर्ष निवासी नसरतपुर की मकान के मलवे में दबने से मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही मुवावजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नसरतपुर में ग्रामीणों ने एनएच- 29 को जाम कर दिया।आधे धंटे बाद मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने मकान के मालिक से तत्काल मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये दिलाये और हर सम्भव प्रशासनिक सहायता के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गौरतलब है कि भीम यादव का नसरतपुर गांव में फोरलेन की सड़क में मकान अधिग्रहित हुआ है रविवार को वह मजदूरों से मकान को तोड़वा रहे थे नसरतपुर गांव का मजदूर मुकेश भी मकान की तुड़ाई कर रहा था आचनक मकान का मलबा गिर गया और उसमें दबने से उसकी मौत हो गई।तीन भाई और तीन बहन में मुकेश चौथे नंबर पर था।मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मुकेश के पिता तुलसी राम पहले मर चुके है।माँ पार्वती देवी का रो -रो कर बुरा हाल था।दहाड़े मार कर मा के रोने से हर किसी का रूह कांप जा रहा था।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *