मुंशी ने की पत्रकार से अभद्रता:पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

शेरकोट /बिजनौर- पत्रकार प्रेस परिषद रजिस्टर्ड के बिजनौर जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में पत्रकारों ने शेरकोट थाने में तैनात मुंशी पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकारों से अभद्रता किये जाने की मामले में कार्रवाई न होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि 27 जून से एक रेप पीड़ित महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना शेरकोट के चक्कर काट रही थी सूचना मिलने पर थाना शेरकोट में कवरेज करने पहुंचे नगर के वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार रवि व आरिफ़ ख्वाजा ने जैसे ही पूरी मामले की जानकारी ली तो शेरकोट थाने में तीन साल से आफिस में तैनात मुंशी सुनील कुमार द्वारा पत्रकार अमित कुमार रवि व आरिफ़ ख्वाजा के साथ अभद्रता की गयी ओर उन्हें और पहरे पर तैनात सिपाही से धक्के देकर बाहर निकलवा दिया ओर इस दौरान उसके द्वारा न्याय के लिए बने थाने जैसे सार्वजनिक स्थान पर जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। रेप पीड़िता महिला की सुनवाई नहीं होने पर महिला ने पत्रकारों से भी मदद कराने की गुहार लगाई थी। पत्रकार अमित कुमार रवि ने तत्काल डीआईजी मुरादाबाद को घटना की फोन द्वारा जानकारी दी गई डीआईजी मुरादाबाद ने पूरे प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ सुनीता दहिया को दी। सोमवार को पत्रकार प्रेस परिषद रजिस्टर्ड संगठन बिजनौर जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में पत्रकारों ने शेरकोट थाने में तैनात मुंशी पुलिस कर्मी सुनील कुमार द्वारा पत्रकारों से अभद्रता किये जाने की मामले में कार्रवाई ना होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष समीम अहमद ने मुंशी पुलिसकर्मी सुनील कुमार पर कार्रवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष बिजनौर समीम अहमद के अलावा अमित कुमार,शुऐब कुरैशी,सुनील कुमार,शेख जाहिद हुसैन,शुभम बिड़ला,अजमल हुसैन,विनय भार्गव,आरिफ ख़्वाजा,अहसान अहमद,शेख युसुफ,विमल कुमार गुप्ता,फाहद अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *