बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी के मीरापुर गांव निवासी दुष्कर्म के आरोपित टिंकू की हत्या की कहानी खुदकुशी निकली। पत्नी लक्ष्मी ने पूरी कहानी स्वीकार कर ली। कहा कि लोगों के उकसावे मे आकर बाप-बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया क्योंकि उन्हीं की ओर से पति पर प्राथमिकी लिखाई गई थी। जिसके चलते पति को जेल जाना पड़ा था। पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया। साक्ष्यों के आधार पर निर्दोष बाप-बेटों को पुलिस ने छोड़ दिया और मुकदमे मे एफआर लगा दी। बैलेस्टिक जांच के लिए तमंचे को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। झूठा मुकदमा लिखाने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने विधिक अभिमत भी मांगा है। आपको बता दे कि थाना फतेहगंज पश्चिमी के मीरापुर गांव निवासी टिंकू की 30 जुलाई को सीने पर गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। पत्नी लक्ष्मी देवी की ओर से उन बाप-बेटे पर आरोप लगाया गया जिनकी ओर से टिंकू के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी लिखाई गई थी। आरोपों पर पुलिस ने रात में ही दबिश दी। दोनों घर पर सोते मिले। लिहाजा प्रथमदृष्टया ही कहानी में झोल प्रतीत हुआ। अगले दिन पोस्टमार्टम में कहानी और साफ हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दाहिने हाथ से बायीं ओर मारी गई गोली ऊपर से नीचे की तरफ गई और पेट में फंस गई। आमतौर पर खुद से गोली मारे जाने के समय ही यह एंगल होता है। सामने से गोली मारे जाने पर वह आरपार हो जाती है। ब्लैकनिंग नही होती।।
बरेली से कपिल यादव