Breaking News

मीरानुपर कटरा रेल क्रॉसिंग पर फाटक न खोलने पर गेटमैन से मारपीट

बरेली। जंक्शन बरेली सेक्शन की मीरानुपर कटरा क्रासिंग 339-सी पर सोमवार की रात स्कार्पियो सवार चार लोगों ने बूम न खोलने पर गेटमैन रोहित कुमार के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस पहुंची। चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना कटरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गेटमैन रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह क्रासिंग 339-सी वीरमपुर-कटरा रेल क्रासिंग पर डयूटी कर रहे थे। सोमवार करीब शाम सात डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी (बीसीएन) आ रही थी। गाड़ी को कासगंज जाना था। उसने क्रासिंग को बंद कर दिया था तभी वीरमपुर गांव की ओर से एक स्कार्पियों आई। हार्न बजाया। गाड़ी आने वाली थी, जब मैंने फाटक नही खोला तो स्कार्पियो से उतरकर दो लोग केबिन पर आ गए।कहा अभी फाटक खोलो। जब उसने कहा कि ट्रेन निकलने के बाद ही अब फाटक खुलेगा। तभी दोनों लोग भड़क गए और गाली-गलौज करके मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी देकर वीरमपुर की ओर भाग गए। रोहित ने तुरंत ही स्टेशन मास्टर मिंटू लाल मीना को सूचना दी। कुछ देर मे पुलिस पहुंची। देर रात पुलिस ने गेटमैन रोहित कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक बिजारणिया का कहना है कि मीरानपुर कटरा रेल क्रासिंग 339-सी पर गेटमैन के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की थी। इस मामले मे सिविल पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *