मीरगंज मे 67 व फतेहगंज पश्चिमी में 24 नए कोरोना के मरीज मिले

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज। सीएचसी मीरगंज क्षेत्र मे कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हर गांव में लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो रहे है। बुधवार को सीएचसी मीरगंज में 242 लोगों की एंटीजन एवं 33 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई। जांच में 67 कोरोना के नए मरीज मिले। इनमे 11 संक्रमित कस्बा मीरगंज व 10 मरीज गांव सिंधौली के हैं। संक्रमित नगरिया सादात, गुलड़िया, चुरई दलपतपुर, काशीनाथपुर, रास डंडिया, बसई, मसिहाबाद, कुल्छा, संग्रामपुर, सैंजना, लभेड़ा, दिवना, कानपुर, बहरोली, करनपुर, बलूपुरा, मिलक, सिंगरा, फिरोजपुर, नथपुरा, अम्बरपुर, निस्बी, धनेटा, समसपुर, नंदगांव, ठिरिया बुजुर्ग, सिहौर, रइयानगला एवं गांव जाम के हैं। कोरोना संक्रमित तहसीलदार अरविंद तिवारी की बुधवार को जांच में निगेटिव हो गए है। वही फतेहगंज पश्चिमी मे कोरोना के 24 नए मरीज मिले है। बुधवार को सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी मे 91 लोगों की जांच हुई। जिसमें 24 नए मरीज मिले हैं। इनमे तीन कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के अलावा तीन अभयराजपुर, दो लालपुर, दो खरसैनी, दो ठिरिया खेतल, ढाडा, महिमानगला, दो अग्रास, शाही, माधौपुर, रुकमपुर, रसूला, मकड़ीखोय, शास्त्री नगर बरेली, बीएल एग्रो के है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।