मीरगंज मे मकान का छज्जा गिरने से बच्चो समेत दर्जन भर घायल, चार की हालत गंभीर

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द मे मंगलवार को मकान का छज्जा गिरने से कई बच्चों समेत दर्जन भर घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन मे सीएचसी ले जाया गया। जहां चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के कुल्छा खुर्द गांव निवासी युवक की 85 वर्षीय मां चमेली अपनी बेटी के यहां रामपुर जिला के ओसी गांव मे रह रही थी। जिसकी सोमवार की रात करीब 11 बजे मौत हो गई। वही मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे शव को उसके मूल निवास कुल्छा खुर्द गांव मे लाया गया। जिसे देखने के लिए लिए बच्चे और महिलाएं करन मौर्य के मकान पर चढ़कर छज्जे पर बैठकर देख रहे थे। तभी अचानक से छज्जा गिर जाने से उस पर बैठे करीब दर्जन भर बच्चे और महिलाएं नीचे आ गिरे। इस हादसे मे 18 वर्षीय अनीता, 19 वर्षीय शीला, 16 वर्षीय शिवानी, 6 वर्षीय अंजनी, 6 वर्षीय ऋतिक, 5 वर्षीय कार्तिक, 12 वर्षीय सुमन, 10 वर्षीय ज्योति, 22 वर्षीय उषा, 4 वर्षीय प्रियल और 35 वर्षीय ज्ञानवती समेत दर्जन भर घायल हो गए। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। जिसके बाद आनन फानन मे परिवारीजन सभी घायलों को सीएचसी मीरगंज लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अनीता, अंजनी, ऋतिक और कार्तिक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वही जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड भर्ती किए गए चारों घायलों की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस दौरान सीएमओ ने भी वार्ड मे पहुंचकर घायलों का हाल जाना।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *