मीडिया संस्थानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

बरेली। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मीडिया संस्थानों पर आयकर विभाग द्वारा बदनीयती से की गई छापेमारी के विरोध मे जिलाध्यक्ष शहजाद अली के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित डीएम कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष शहजाद अली ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दबाव बनाने को मीडिया संस्थानों पर आयकर विभाग द्वारा बदनीयती से की गई छापेमारी का विरोध करते है। 22 जुलाई को आयकर विभाग ने समाचार पत्र और भास्कर समूह के दफ्तरों व घरों पर छापेमारी की है। यह कार्यवाही मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास है। पत्रकारगण आयकर विभाग व प्रर्वतन निदेशालय के इस कदम की निन्दा करते है। इसके साथ ही मांग करते है कि किसी के इशारे पर एवं अधिकारो का दुरूपयोग कर मीडिया को उत्पीड़ित करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। जिससे प्रेस की आजादी सुरक्षित रह सके और भविष्य में भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में पद एवं अधिकारों के दुरूपयोग की कोई हिमाकत न कर सके। ज्ञापन के दौरान पीलीभीत से सुधीर दीक्षित, रियाज अहमद, एम शकील अंजुम, संतोष, सुधीर, नईम खान, बचन सिंह, राजेश खुराना, निजामुद्दीन, राहुल सक्सेना, फैजान शमसी, विनय चौहान, फहीम रजा, अरुण मौर्य, शीतल सक्सेना, अशोक गुप्ता, मनोज कुमार, प्रवीण शर्मा, नाजिम, मोहम्मद स्वाले, संतोष लायल, मुकेश भारती, कवी कश्यप आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।