बरेली। मीटर खराब कहकर बदलने के नाम पर वसूली का आरोप एक उपभोक्ता ने जेएमटी पर लगाया है। मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र देते हुए उपभोक्ता ने न्याय की गुहार लगाई है। मुख्य अभियंता ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए है। पुराना शहर हजियापुर निवासी मोहम्मद बिलाल पुत्र अनवार ने मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका विद्युत कनेक्शन अनवार पुत्र नौशे खान के नाम से है। जिसका पूरा बिल समय से जमा हो रहा था। अचानक उसके घर पहुंचे एक व्यक्ति ने अपना नाम सचिन व पद जेएमटी बताया। आरोप है कि उसने मीटर खराब होने व बदलने की बात कही। इस पर उसने अपना मीटर बदलवा लिया। सचिन द्वारा मीटर में कुछ खराबी होने की बात कहते हुए उसे धमकाते हुए 25 हजार रुपये की मांग की। इस पर उसने 12 हजार रुपये भी उसे देने पर तीन नवंबर 2022 को मीटर लगा दिया गया। आरोप है कि तीन जुलाई 2023 को सचिन दोबारा उसके घर पहुंचा और मीटर में गड़बड़ी की बात कहते हुए दोबारा मीटर लगाने के पैसे मांगने लगा। इस बार उसको रुपये न देने पर सचिन द्वारा उसके खिलाफ मीटर खराब की रिपोर्ट लिखवाकर 66,074 रुपये का जुर्माना लगवा दिया और उसके घर नोटिस भेज दिया। पूरे प्रकरण मे मुख्य अभियंता रण विजय सिंह ने अधिशासी अभियंता को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव