मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत हुए कार्यक्रम, विधायक ने किया स्कूटी रैली का शुभारंभ

बरेली। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद मे गुरुवार को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के विधायक डाॅ. अरूण कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने गाॅधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर स्कूटी रैली को रवाना किया। इसके अलावा महिला कल्याण विभाग द्वारा परिवहन विभाग में ऑटो ड्राइवरों एवं बस कंटक्टरों को मिशन शक्ति अभियान एवं महिला कल्याण की योजनाओं, 1090 वीमेन पावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-आपातकालीन सेवायें, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा, 108-एम्ब्यूलेंस सेवा, आदि हेल्पलाइन नम्बरों के विषय में जानकारी दी गयी। जनपद में गांधी उद्यान पार्क से समाज सेवी संगठन, आम जनता एवं पुलिसकर्मियों के साथ मिशन शक्ति अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत भव्य स्कूटी रैली का आयोजन (40 स्कूटी), 01 एल0ई0डी0 वैन, 02 प्रचार वाहन तथा पुलिस जीप आदि के द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया एवं मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किये गये। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व सहायता हेतु जानकारी दी गयी। इस अवसर पर नगर के प्रमुख चौराहे- चौकी चौराहे, अयूब खां चौराहे को मिशन शक्ति अभियान से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री द्वारा अच्छे से सजाया गया। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नाबार्ड, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, बरेली द्वारा जनपद के ग्राम-भरतौल, बिथरी-चैनपुर ब्लाक में स्वच्छता से विकास एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्र मोहन गर्ग मुख्य विकास अधिकारी बरेली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजेश मिश्रा, क्षेत्रीय विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। विधायक द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। महिलाओं को सशक्तिकरण, स्वाबलम्बन, जागरूक बनाने आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। शाम को छह बजे जनपद के चौकी चौराहे, कलैक्ट्रेट परिसर तथा विकास भवन, जनपद के प्रमुख स्थलों आदि पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग एवं स्वैच्छिक संगठनों द्वारा रंगोली और दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद बरेली में विकास भवन के समस्त कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।