मिलिए B.Tech Chaiwali से

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक छात्रा चाय का स्टोल लगाए देखी जा रही है वीडियो के सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वह मिलियन ऑफ व्यूज क्रॉस कर चुकी है वीडियो में कुछ खास इसी लिए भी है क्यों के स्टॉल का नाम ही कुछ अलग है, वायरल वीडियो फरीदाबाद से है जहां चाय का स्टॉल लगाए एक छात्रा दिख रही है स्टोल का नाम “बी टेक चाय वाली” है जहां लोग बी टेक करके अलग अलग बिज़नेस और बडी कंपनियों में जॉब करते है वहीं इस तरह के स्टार्ट-अप की शुरुवात कोई आम बात नही।

कोन है बी टेक (B.Tech Chaiwali) चाय वाली?

वायरल वीडियो फरीदाबाद से है जहां एक छात्रा ने अपना एक स्टार्ट-अप शुरू किया है छात्रा का नाम वर्तिका सिंह है जो कि बिहार के एक छोटे से गांव से आती है और अभी मानव रचना यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी टेक कर रही हैं, वर्तिका ने बताया के उन्हें आगे जाकर बिज़नेस ही करना था तो इसी लिए उन्होंने आज से ही शुरू करना बेहतर समझा भले ही छोटे से शुरुवात हो पर वह इसी काम को बहुत आगे लेजाना चाहती हैं और एक बड़ा बिज़नेस बनाना चाहती है, उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली में सब गवर्मेंट जॉब में है और उनकी फैमिली को उनके इस स्टार्ट-अप के बारे में बिल्कुल पता नही था पर जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें जानकारी मिली, वर्तिका की फैमिली को उनका यह काम बिल्कुल पसंद नही उनकी फैमिली में सब गवर्मेंट जॉब में है पर फिर भी फैमिली का सपोर्ट न लेते हुए भी उन्होंने बिना किसी को बताए अपना स्टार्ट-अप शुरू किया ओर कुछ करके आगे भड़ने का सोचा, वर्तिका ने इस स्टार्ट-अप को अपने स्कॉलरशिप के पैसो से शुरू किया, वर्तिका ने बताया कि उन्होंने MBA चायवाला और चाय सुट्टाबार जैसे स्टार्ट-अप से इंस्पायर होकर इस कि शुरुवात करने का सोचा, वर्तिका चाहती है इसका आउटलेट पूरे देश में हो और खास कर ग्रामीण क्षेत्र में जहां लोग नौकरी के लिए परेशान है और उन्हें अपना गांव छोड़ कर कहीं दूर नोकरी की तलाश में निकलना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *