बिहार – वैशाली जिले के हाजीपुर – लालगंज मुख मार्ग के रेपुरा गावँ के बीच सड़क पर भोज खाकर लौट रहे आठ लोगो को एक मिनी ट्रक ने कुचल दिया ,हादसे के शिकार 8 लोगो मे चार लोगों मे आलोक तिवारी,संतोष तिवारी ग्राम नंदलालपुर एवं सजीव कुमार,दुमदुमा तथा बसावन ठाकुर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई !जबकी अनिल कुमार ,पंकज तिवारी,अनरुध्द तिवारी,विकास गंभीर रूप से धायल हो गया। सभी घायल हो गया। सभी घायलों का ईलाज के लिए पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है।जबकि एक शख्स इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया है ,घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण गुस्से में आ गए तथा सुबह से ही शव को हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग के रेपुरा गांव में बीच सड़क पर रख कर यातायात परिचालन ठप कर दिया है !
लोग मुआवजे की मांग पर अड़े है ,वही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिशें कर रहे है वही गुस्साए ग्रामीणों जिले के वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े है !मिल रही प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक सभी लोग बगल के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे तथा भोज खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी तेज गति से आ रही एक मिनी ट्रक के चालक ने सभी आठ लोगो को कुचल दिया ,इस बात की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई लोग गुस्से में आ गए तथा मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर यातायात परिचालन अवरुद्ध कर दिया !स्थानीय अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराने की कोशिश में जुटे है जबकि स्थानीय लोग जिले के वरीय अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर डटे थे! समाचार सम्प्रेषण तक हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग पर यातायात परिचालन ठप था।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार
मिनी ट्रक ने 8 लोगों को कुचला मौके पर 5 लोगो की मौत, तीन घायल
