मिट्टी खोद रहे बच्चों पर गिरी ढांग, मलबे मे दबकर दो की मौत

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव तैयदपुर मे पुताई के लिए खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे के पिता ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव तैयदपुर निवासी नेत्रपाल का बेटा 14 वर्षीय रवि और नत्थूलाल का मुंहबोला बेटा 13 वर्षीय मोहित गांव के ही शिव मंदिर पर पुताई के लिए पीली मिट्टी की खुदाई करने गए थे। खुदाई के वक्त अचानक ही मिट्टी की ढांग गिर गई और दोनों बच्चों की उसमें दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर दोनों के परिवार और गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। जेसीबी से मिट्टी हटवाकर दोनों को बाहर निकाल गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। फिर भी दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान नेत्रपाल ने अपने बेटे रवि की हत्या का आरोप नत्थूलाल पर लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। रवि की मां भगवान देवी का रो रोकर बुरा हाल है। रवि कक्षा नौ का छात्र था और तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था। थाना बारादरी के जोगीनवादा निवासिनी प्रभा ने बताया कि मोहित (13) भुता थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर का रहने वाला था। उसकी मां सौतेली थी। वह परेशान करती थी। जिस वजह से मोहित तैय्यतपुर मे नत्थूलाल के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। वह पिछले सात वर्ष से साथ रहता था। वह घरेलू कार्य भी करता था। मोहित कक्षा पांच का छात्र था। रवि व मोहित की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। बिथरी पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला नही है। मिट्टी की डांग गिरने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *