मिट्टी के चूल्हे के पास रखे घरेलू गैस सिलेंडर मे आग लगने घर के तीन लोग जले

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा में घरेलू गैस सिलेंडर पास में रखे मिट्टी के चूल्हे जल रही आग के चपेट में आ गया। जिससे उसमे लगी के चपेट मे आकर चूल्हे पर बैठी माँ, बेटी और बेटा जलकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने बढ़ी मुश्किल से आग पर काबू पाकर घायलों को बचाया। गांव का एक किशोर आग बुझाते समय हल्का सा जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खिरका सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा है।जहां तीनो की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी रमेश कश्यप ने बताया बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे खपरैल में मिट्टी के चूल्हे पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी खाना बना रही थी। उनकी 15 बर्षीय बेटी प्रिया भी चूल्हे पर ही बैठी थी। कुछ दूरी पर गैस सिलेंडर रखा था। आग के पास होने के कारण किसी तरह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर जलने से खपरैल में आग फैल गयी। जिस कारण मुन्नी देवी और उनकी बेटी प्रिया आग के चपेट में आ गयी। उधर उनका बेटा रोहित कमरे में अंदर सो रहा था।कमरे के बाहर आग को देखकर उठकर वह बाहर की ओर भागा तो वह भी आग की चपेट में आ गया। चीख पुकार के बीच रमेश और ग्रामीणों ने मिलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक तीनो के शरीर के नीचे के हिस्से जलने वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने तीनों को खिरका सीएचसी इलाज के लिए भेजा है। जहां उनकी हालत खतरे से वहार बतायी जा रही है। खपरैल में रखा घरेलू सामान भी जल गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *