कुशीनगर-मासूम बच्चियों के साथ रेप और उनकी हत्या से ऊपजे आक्रोश की चिंगारी आज कुशीनगर जनपद के कसया व कप्तानगंज नगर में भी दिखाई दी। सैकड़ों युवाओं ने देर शाम कैंडल मार्च निकाला।कसया नगर के गांधी चौक व कप्तानगंज के सुभासचौक के पास से निकाले गए कैडल मार्च में नौजवान हाथों बैनर, पोस्टर लेकर चल रहे थे।गुस्से से लबरेज नौजवान बलात्कारियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।युवा जस्टिस फार आसिफा के भी नारे लगा रहे थे।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उन्नाव व जम्मू के कठुआ के बाद कई अन्य जगहों से आ रही बच्चियों व मासूमों के साथ रेप की खबरे व कई जगहों पर रेप करने के बाद हुई हत्या से पूरा देश में आक्रोश व्याप्त कर दिया हैं।इस गुस्से की चिंगारी बुधवार की शाम कुशीनगर जनपद के कसया व कप्तानगंज नगर में सुलग उठी।शाम को सैकड़ों की संख्या में नौजवान कसया नगर के तहसील में व कप्तानगंज के सुभासचौक पर एकत्र हो गए। फिर युवाओं ने कैडल मार्च निकाल कर पूरे नगर का भ्रमण किया।हाथों में बैनर पोस्टर लिए युवा बलात्कारियों को फांसी दो, वी वांट जस्टिस फार आसिफा के नारे लगा रहे थे।महापुरुषों की प्रतिमा की परिक्रमा करने के बाद युवा तेज आवाज में नारे लगते हुए न्याय की माग किये कि मासूमों के साथ हो रहे अत्याचार पर राजनीति करने वाले भी हत्यारे है।जो मासूम बच्ची कुछ समझ नहीं सकती उसके साथ रेप हो रहा है, रेप के बाद हत्या कर दी जा रही है।अभी नौजवानों का खून पानी नहीं हुआ है।बलात्कारियों, हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे।
-कुशीनगर से अनूप यादव की रिपोर्ट