माले का एक दिवसिय धारना प्रदर्शन संपन्न: जमकर लगाये वीडियो, सिओ, एमओ पर आरोप

बिहार- सिवान जिला के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय परिसर मे भाकपा माले का एकदिवसिय धारना प्रदर्शन शांती पुर्ण हुआ संपन्न ।।
यह धारना प्रदर्शन माले के प्रखंड सचिव हंसनाथ राम के नेतृत्व मे जीरादेई मध्य विधालय के समीप से पैदल मार्च करते हुए प्रखंड परिसर मे पहुच जनसभा मे तब्दिल हुआ । इस सभा मे मुख्य वक्ता का रुप मे दरौली विधानसभा के पुर्व विधायक कामरेड अमरनाथ यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जीरादेई प्रखंड विकाश पदाधिकारी के द्वारा बहुत ही अनियमिता बरती है जिसे लेकर हमलोगो जबाब चाहिए ।
उन्होने यह भी कहा शौचालय,ईंदरा आवास, वृद्धा पेसन मे दलालो को रखा गया है ,जो हरेक पंचायतो मे सक्रिय रुप से कार्य कर रहे है, और बिडियो साहब कमिशन के द्वारा काम कर रहे है।
प्रखंड सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि स्वच्छाग्राहियो द्वारा जियो टैंगिग करने जा रहे कर्मचारियो द्वारा चार हजार रुपये कु डिमांड किया जा रहा है और शौचालय का पैसा खाता मे भेजवाने के बाद वो दलाल पहुच कर लोगो से उगाही कर रहे है । उन्होने यह भी बताया कि एक वर्ष कडाके कि ठंड मे महिला,पुरुष तमाम लोगो द्वारा अहले सुबह मे ही राशान कार्ड के लिए फार्म जामा हुआ लेकिन आज तक लोगो के बिच नही पहुचा । जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने कहा कि आशा,आंगनबाडी,रसोईया लगातार आंन्दोलन कर रही है लेकिन सरकार सवाल नही सुन रही है।विकाश राशी मे खुला लुट और लडकी महिलाओ पर गिनदहाडे हमला हो रही है ।इन्होने यह भी कहा कि जीरादेई जब ओडिएफ घोषित हुआ यानी 80% प्रतिशत शौचालय का निर्माण पुरा हुु लेकिन जॉच मे पता चला कि मात्र 10% शौचालय ही पुरे प्रखंड मे बना है । ऐसे ऐसे कितने घोटाले कर रहे है जिरादेई बिडियो,सिओ और एमओ मिलकर जिसे लेकर आज इन लोगो को जबाब देना होगा ।
इस मौके पर माले के रविन्द्र भारती,अनिल प्रसाद,मनोज बैठा,ने संबोधित किया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद ने किया ।

– नसीम रब्बानी के साथ आदित्य कुमार सिंह की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *