बरेली। रविवार को भी जंक्शन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। मालदा डाउन समेत आठ ट्रेनें निरस्त थी। कुछ जो नियमित एवं स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रही है। वह अपने तय समय से कई-कई विलंब से पहुंची। यात्री पूरे दिन प्लेटफार्मों पर परेशान होते रहे। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों का निरस्तीकरण एक दिसंबर से चल रहा है। अप-डाउन की बरेली जंक्शन होकर गुजरने वाली 46 ट्रेनें एक मार्च तक निरस्त की गई है। रविवार को भी अप-डाउन की 10-12 ट्रेनें निरस्त रही। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर, बरेली-दिल्ली, जनसेवा, डबल डेकर, बरेली-रोजा, मालदा डाउन आदि एक्सप्रेस निरस्त रहीं। जबकि (05578) सहरसा स्पेशल 3:30 घंटा लेट आई। राज्यरानी, कुंभ, जननायक, दून, मोरध्वज आदि एक्सप्रेस गाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची। जिसकी वजह से पूरे दिन यात्री परेशान हुए। अधिकारियों का कहना है कि अब कोहरा और भी घना होगा। जिससे अधिक दिक्कत आएगी। ट्रेनों का संचालन अब फरवरी तक अव्यवस्थित तरह से संचालित होगा। मार्च मे कही मौसम साफ होने पर ट्रेनें रफ्तार भरेंगी।।
बरेली से कपिल यादव