बरेली। टिसुआ मे मालगाड़ी के इंजन के टैंक से तेल चोरी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। आरपीएफ ने मौके पर डीजल से भरे कई केन के साथ कुछ खाली केन भी बरामद किए। आरोपियों की तलाश मे कई टीमें लगाई गई। इसके अलावा विशारतगंज मे भी इंजन के टैंक से छेड़छाड़ कर तेल चोरी का प्रयास हुआ। आरपीएफ दोनों प्रकरण की जांच कर रही है। खुसरो मेल अखबार वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता। जानकारी के अनुसार एक नवंबर की दोपहर को मालगाड़ी मुरादाबाद से रोजा को चली और शाम 6 बजे टिसुआ स्टेशन पहुंचीं। एक नंबर लाइन पर मालगाड़ी को रोका गया। लोको पायलट रोजा लॉबी के रविंद्र प्रसाद और सहायक लोका पायलट इंजन (49370) में ही बैठ रहे। शाम को करीब 6:30 बजे रविंद्र प्रसाद इंजन से नीचे उतरे। उन्होंने देखा कि हरे रंग का एक लंबा पाइप ट्रैक किनारे पड़ा है। उसका एक हिस्सा इंजन के डीजल टैंक के अंदर है। रविंद्र करीब 20 मीटर तक आगे बढ़े तो पाइप ट्रैक किनारे से झाड़ियों तक पड़ा था। वहां जाकर देखा तो नीले रंग की कई केन रखे थे। उनमें तेल भरा हुआ था, एक केन से डीजल ओवरफ्लो होकर जमीन पर वह रहा था। लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी। आरपीएफ, स्टेशन मास्टर पहुंचे। तीन चार केन डीजल से भरी हुई बरामद की गई। पांच-छह खाली केन मिली। मौके से पाइप आदि मिला। मामले को आरपीएफ ने अधिकारियों को नही बताया। जब वीडियो वायरल हुआ तो मामला संज्ञान मे आया। आरपीएफ कमांडेंट उत्कर्ष नारायण के आदेश पर बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर के साथ एसआईबी की टीमें लगी है।।
बरेली से कपिल यादव
