बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र में एक दूसरे पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में की गई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कस्बा रिछा के मोहल्ला मस्तान निवासी अफसार पुत्र स्व. जहीर अहमद के मुताबिक घर में पत्थर की घिसाई के लिए दो दिन पहले उसने जेनरेटर मंगवाया था। आप्रेटर ठीक कर जेनरेटर चला ही पाया था कि पड़ोसी असफाक व आसिफ दो तीन साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए उसके घर आ धमके। विरोध किया तो उसे जमीन परिवार गिराकर जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। बेटा शावेज बचाने आया तो उसे भी पीटा। मु़ह पर तमंचे की बट मारी। लोग इकट्ठे हुए तो हवाई फायर किया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उधर, दूसरे पक्ष आगाज का कहना है कि उसके घर के सामने अफसार का जेनरेटर चलता है जो काला धुआं फेंकता है। इसे बंद करने को कहा तो गाली गलौज की गई। विरोध किया मो मारपीट की गई। आरोप है कि गाली गलौच व मारपीट रोकने को घरवाले आए तो सबने मिलकर उनकी भी पिटाई की। जिससे सभी के गुम चोटें आई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव