हमीरपुर – सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग गांव में बीते रोज रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत यादव व उसके करीबी रिश्तेदारों ने गांव के गरीब धुरिया परिवार जितेंद्र पुत्र देवीदीन व उसके दो भाइयों व मां के साथ भी मारपीट की थी | पीड़ित पक्ष घटना की रिपोर्ट लिखाने थाना सुमेरपुर पहुंचा किंतु पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की | बल्कि प्रधान प्रतिनिधि अजीत यादव की सलाह से छेड़खानी का झूठा मामला पीड़ित पक्ष के खिलाफ दर्ज कर लिया | पीड़ित पक्ष ने आज पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल व जिला अधिकारी एवं हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को शिकायती पत्र देकर छेड़खानी के झूठे मामले को निरस्त कराने की मांग की | पचखुरा बुजुर्ग निवासी जीतेंद्र पुत्र देवीदीन धुरिया 18 सितंबर को 10:30 बजे अपने खेत से वापस लौट कर घर आ रहा था रास्ते में कीचड़ होने के कारण वह विश्वेश्वरानंद विद्यालय के बगल से निकल रहा था तभी गांव की ललिता पत्नी विशाल यादव वहां पहुंच गई और गाली गलौज शुरू कर दिया | ललिता के बुलाने पर उसका पुत्र विपिन व उसकी दो पुत्रियां भी वहां पहुंच गई |रामविशाल यादव ने लाठी से जितेंद्र पर हमला कर दिया तो लाठी उसके ना लग कर रामविशाल की पत्नी ललिता के लग गई| और बीच-बचाव करने आई जितेंद्र की मां चंदा देवी पत्नी देवीदीन के भी उस दौरान चोटें आई जिससे उसके दांत टूट गए | पीड़ित ने बताया कि मारपीट की शिकायत करने सुमेरपुर थाने गया उसी समय विपक्षी की तरफ से प्रधान प्रतिनिधि अजीत यादव अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचे | प्रधान प्रतिनिधि अजीत यादव की बात मानकर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव ने सजातीय होने का लाभ देते हुए पीड़ित पक्ष का मुकदमा ना दर्ज कर विपक्षी गणों की ओर से छेड़खानी का मुकदमा जितेंद्र धुरिया व उसके भाइयों के खिलाफ दर्ज कर दिया | जीतेंद्र धुरिया ने आज पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल को शिकायती पत्र देकर छेड़खानी के फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग की है|