माय बूथ एप बताएगा पोलिंग बूथ पर कितनी भीड़, आनलाइन मिलेंगी सभी अनुमति

बरेली। शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से पूरे देश मे आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। वही चुनाव का ऐलान के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हैं और आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी टीमें बना ली गई है। डीएम ने बताया कि बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र के नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट पर होगी, जबकि मतगणना परसाखेड़ा स्थित यूपी वेयर हाउस कॉर्पोरेशन पर होगी। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। आगे डीएम ने बताया कि मत प्रतिशत के बढ़ाने के लिए ‘माय बूथ एप’ नाम का एप तैयार करवाया गया है। जिसके जरिए मतदाता को अपना क्षेत्र और बूथ संख्या डालनी होगी। जिसके बाद एप बता देगा की उनके बूथ पर कितनी भीड़ है। इससे मतदाता अपनी सुविधानुसार वोटिंग करने बूथ पर जा सकते है। डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। इसको लेकर नोडल अफसर तैनात कर दिए गए हैं। 1950 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा 0581 2422021, 2422031, 2422032 नंबरों पर किसी भी वक्त शिकायत कर सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *