बरेली। लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने और वोटरों की मुश्किलों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने माय बूथ एप लांच किया है। अब लोगों को प्रोत्साहित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिक संख्या में एप को डाउनलोड करने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। एप डाउनलोड करने वाले 10 लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें पहले स्थान पर आने वाले को 25, दूसरे पर 15, तीसरे पर 10, चौथे पर पांच और पांचवें स्थान पर रहने वाले को 2 हजार का इनाम दिया जाएगा। जबकि बाकी पांच लोगों को एक-एक हजार का पुरस्कार मिलेगा। कमिश्नर की पहल पर जिलाधिकारी की ओर से एनआईसी की मदद से लांच एप में सभी 3492 बूथों की पूरी जानकारी है। बूथ का नाम, बीएलओ का नंबर से लेकर लोकेशन तक है। इसके जरिए लोग बूथ पर लगी लाइन के बारे में जान सकेंगे। गर्मी में लोग आसानी से बूथ पर कम भीड़ होने पर वोट डालने जा सकते है।।
बरेली से कपिल यादव