मामूली विवाद में बाप – बेटी की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में मामूली विवाद के चलते सगे भाई ने अपने भाई और उसकी बेटी की गोली मारकर की हत्या । बाप और बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी भाई मौके से हुआ फरार । गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बाप बेटी के शव खून से लतपत मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने जाम भी लगाया है थाना निगोही क्षेत्र के आदर्श नगर की घटना है शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू और श्रीपाल दोनो मे कहां सुनी हो गई बात इस हद तक बढ़ गई की गुड्डू और उसके पुत्र ने गुस्से में आकर नाजायज हथियारों से श्री पाल के घर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे श्रीपाल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई बीच में बचाने आई श्रीपाल की बेटी सरस्वती की भी गोली लगने से मौत हो गई हो गई हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद गुड्डू और उसका बेटा मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने गुड्डू और उसके बेटे की गिरफ्तारी के लिए कई टीम में लगा दी है।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *