बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासुनी होने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। झगड़े में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। मामले में पीड़ितों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव घेरा पनबड़िया निवासी हिम्मत सिंह व सोहन लाल के बीच पिछले काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चलता हुआ रहा है। मंगलवार की सुबह फिर से दोनों मे कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। शोर शराबा सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने झगड़ा शांत कराया। मामले मे पीड़ितों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एक पक्ष के हिम्मत सिंह की तहरीर पर सोहनलाल, हुकुम सिह, वीरपाल, भानूप्रताप, विवेक, राजवीर निवासी घेरा पनवडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही द्वितीय पक्ष के हुकुम सिह की तहरीर पर हिम्मत सिह, कुंवरपाल, बन्टी उर्फ विकास, गोपाल निवासी ग्राम घेरा पनवडिया के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप मे एक पक्ष की तरफ से सोहन सिंह, भानुप्रताप, वीरपाल व दूसरे पक्ष से बंटी उर्फ विकास, वीरपाल ब्रह्मपाल का चालान किया है। थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा उर्फ मुगलपुर में जयपाल पुत्र ओमकार शराब पीकर अपने परिवारीजनो को गाली गलोच करने के आरोप मे गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई है।।
बरेली से कपिल यादव