कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी का है जहाँ मुन्नालाल बरार पुत्र रामनाथ ने कोतवाली में तहरीर दी है कि 15 मार्च को करीब 11 बजे के आसपास है मेरी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में आशा बहु के पद पर कार्यरत है जो गाँव मे पोलियो की दवा पिला रही थी और मैं अपने खेत में खड़ी फसल में पानी दे रहा था मेरी लड़की माया घर पर अकेली थी उसी समय एक पैशन प्रो काले रंग की मोटरसाइकिल जिस पर कोई नम्बर नही था दरवाजे पर आकर खड़ी हो गयी और एक लुटेरा घर के अंदर घुसकर मेरी लड़की माया से बोला कि मैं तुम्हारा मामा हू तुम्हारी माताजी कहा गयी है और माया को चाकू दिखाकर हाथ पैर बांध दिए और बख्से में रखे सोने के कान के बाला मंगलसूत्र बिछिया पायल हार जंजीर और बेंदी व नगद दस हजार रुपये लूट कर रफ़ूचक्कर हो गया और फिलहाल इस तरह की यह पहली घटना नही है बल्कि इस तरह की कई घटनाएं पहले भी घटित हो चुकी है लेकिन पुलिस ने आज तक भी इस घटना से जुड़े किसी भी व्यक्ति को आज तक पकड़ नही पाई अब इस घटना करने बाले लोगो के हौसले काफी बुलन्द हो चले है जो आये दिन घटना दर घटना करके लोगो को अपना शिकार बना रहे है
अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर