बाबतपुर- शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट के पास स्थित मिश्रा टावर प्रांगण में भारत सरकार के नीति आयोग से संबद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की छठवी वर्षगांठ केक काटकर मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मानव समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है यह संगठन पूरे देश में मानव समाज के उत्थान एवं उनके हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत है वर्तमान समय में 22 राज्यों में कार्यरत है आज इस संगठन को बने हुए 6 वर्ष पूरे हुए हैं इतने कम समय में यह संगठन देश के 22 राज्यों में पूरी तरह सक्रिय है आने वाले समय में पूरे देश में समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा बाबतपुर में आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर भदोही गाजीपुर मिर्जापुर सोनभद्र आदि जिलों के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश सचिव आशीष तिवारी शक्ति, जिला अध्यक्ष वाराणसी अजीत जायसवाल,जिला अध्यक्ष जौनपुर प्रदीप कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष अवनीश कुमार मिश्रा,नवनियुक्त मीडिया प्रभारी कृष्ण मोहन गुप्ता,सनी मौर्या ,मुन्ना गुप्ता ,चंगेज राणा,शहीत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी