सम्भल-आज 5,जून को पर्यावरण दिवस पर मानव विकास जन सेवा समिति सम्भल के तत्वाधान में समिति के संरक्षक डॉक्टर यू सी सक्सेना के करकमलों द्वारा ज़िला चिकित्सालय के प्रांगण में वृक्ष (पेड़)लगाये गये।और लोगो को जागरूक करने के लिए जाने माने सर्जन,डॉक्टर शहज़ाद आलम की सरपरस्ती में एक जलूस शंकर कॉलेज चौराहे तक निकाला गया तदोपरान्त समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नाज़िम ने बोलते हुए कहा कि ईद उल फितर हर्षोउल्लास व आपसी भाई चारा के साथ खूब ज़ोर शोर से मनायेंगे तथा एक एक पेड़ भी ज़रूर लगाएंगे। इस पर सभी लोगो ने पेड़ लगाने उन की परवरिश व देख भाल करने का दृढ़ प्रण किया। इस अवसर पर मुअज़्ज़म ख़ाँ, राजीव जी परछाई ,डॉक्टर फहाद,एडवोकेट फ़ारूक़ जमाल, डाक्टर शावेज़, एस डी अली,मास्टर सफ़दर,एडवोकेट मुख्तार फात्मा,सय्यद मोहसिन, शेख निहाल,गजराजसिंह, सय्यद असलम, मास्टर सफ़दर अल्वी,एडवोकेट तनवीर आलम, एडवोकेट चौधरी वसीम, एडवोकेट राधिका गुप्ता,उमर अल्वी एडवोकेट,डॉ रशीक़ अनवर कैलाश सिंह, महावीर सिंह यादव व अन्य सैकड़ो लोगो ने शिरकत की।
– सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट