बरेली। अगस्त का महीना समाप्त होने वाला है, लेकिन उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों मे पढ़ाने वाले शिक्षामित्रों का मानदेय अभी तक नही मिला है। दस हजार का अल्प मानदेय भी नही मिलने से अब इन शिक्षामित्रो को त्योहार मनाने की चुनौती है। रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है लेकिन अभी तक मानदेय नही मिलने से शिक्षामित्र काफी दुखी और परेशान है। रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार को लेकर वे अभी से चिंतित दिखाई दे रहे है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि हम इस तानाशाही सरकार के रवैये से काफी दुखी और परेशान है। एक तो इतने कम मानदेय मे घर का खर्च चलाना मुश्किल है और ऊपर से समय से मानदेय नही मिलता। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रक्षाबंधन का त्योहार फीका हो गया है। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि आज इस सरकार की ही देन है की हमारे कई साथी काल के गाल मे समा गए। असमय उन्होंने मौत को गले लगा लिया, लेकिन फिर भी इस अंधी गूंगी बहरी सरकार को न तो कुछ दिखाई देता है और न ही कुछ सुनाई। फतेहगंज पश्चिमी की महिला अध्यक्ष रचना सक्सेना ने दुखी मन से बताया कि अब हम कैसे अपने भाई के कलाई पर राखी बांधेंगे। जब सरकार हमको समय पर मानदेय ही नही देगी तो हम कैसे त्योहार मनाएंगे। उन्होंने सरकार से भावुक अपील की अगर आप हमारा मानदेय बढ़ा नही सकते तो कम से कम समय से दस हजार का मानदेय तो दे दीजिए।।
बरेली से कपिल यादव