कोच(जालौन) – अनुरागिनी सामाजिक संस्था और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से पं रामस्वरुपरावत मेमोरियल इण्टरकालेज के सभागार मे मादक पदार्थ निषेध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे गोष्ठी की अध्यक्षता की विद्यालय के प्रवक्ता वरिष्ठपत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने और अन्य अतिथियों के रूप मे मंचासीन रहे फाईलेरिया विभाग के फूल सिह राठौर श्रीराम प्रवक्ता सचिन झा राम मोहन तिवारी आशीष मिश्रा पुष्पेन्र्दविश्वकर्मा प्रमेन्र्दउपाध्याय विवेक नायक आदि इस गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये गोष्ठी के अध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनिया ने कहा आप सव न तो स्वयं ही किसी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन करे तम्बाकू गुटखा बीडी सिगरेट आदि से हमेशा दूर रहे और दूसरो को देर रहने के लिये प्रेरित करे सामुदायिकस्वास्थ्य केन्द्र से आये फूल सिंह राठौर ने कहा तम्बाकू खाना सेहत के लिये खतरनाक है इससे क ई बीमारियो को जन्म मिलता है इससे सदैव दूर रहे और अपने सगे सम्बन्धियो को दूर रखे उदवोधन के वाद सभी उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओ व छात्र छात्राओ ने मादक पदार्थों के सेवन न करने का संकल्प लिया प्रशिक्षक महेन्द्र वर्मा समन्वयक प्रियंका आदि ने भी बच्चो को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामो के वारे मे विस्तृत जानकारी दी।
अभिषेक कुशवाहा जिला जालौन