मातृ दिवस पर बताया स्वस्थ और स्वच्छ परिवार के लिए माता की भूमिका का महत्व

बरेली। स्वस्थ एवं स्वच्छ परिवार के लिए माता की भूमिका विषय पर चौपला रोड, बरेली स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर मातृ दिवस मनाया गया। जिसमें कहा गया कि मां हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह होती है मां हमें सभी परेशानियों से बचाती है वह कभी अपनी परेशानियों पर ध्यान नहीं देती और हर समय हमें ही सुनती है। मां को सम्मान देने के लिए हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में माताओं के सम्मान में बीके मोहित भाई ने गीत के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बरेली क्षेत्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पार्वती दीदी जी ने माताओं की महिमा करते हुए कहा कि सभी माताओं को मुस्कुराते हुए और अपने हर्षित मुख चेहरे द्वारा हर परिस्थिति का सामना करना चाहिए। सिविल लाइंस सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीता दीदी ने सभी आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। बीके पारुल बहन ने कार्यक्रम का संचालन कुशलता पूर्वक किया तथा सभी अतिथि महिलाओं का ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पुष्पलता गुप्ता (दिव्यांग दिशा स्कूल की अध्यक्ष), सुश्री शमा गुप्ता (सीनियर टीचर आर्ट ऑफ़ लिविंग ), डॉ नमीता अग्रवाल (एकता नर्सिंग होम), सुश्री सीमा गोयल (पार्टनर अशोक फोम एंड मल्टी प्लास्ट लिमिटेड), डॉ मोनिका अग्रवाल (निदेशक राजश्री मेडिकल कॉलेज ), सुश्री विद्या लदानी (ओनर कोका-कोला फैक्ट्री) सुश्री रीता बहन (रिटायर्ड प्रिंसिपल, बरेली कॉलेज), सुश्री मधु वर्मा (कवयित्री एवं सदस्य मानव सेवा क्लब) सुश्री संतोष कश्यप (पार्षद) के साथ शहर की अन्य क्षेत्रों की गणमान्य महिलाएं भी उपस्थित रही।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *