बरेली। भारत के वर्तमान मे जम्मू राज्य मे स्थित शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिंदू मंदिरों में एक वैष्णों देवी मंदिर जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लगातार बढ़ रही दर्शनार्थियों की संख्या देखते हुए सुविधाओं की बढ़ोतरी लगातार हो रही है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के पहुंचे अखिल भारतीय अस्थाई अध्यापक महासंघ के उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने माता के भवन पर एसडीएम नरेश कुमार से मुलाकात की एवं कोविड-19 के दौर में आ रहे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में श्राइन बोर्ड के बेहतर प्रबंध के संदर्भ मे परिचर्चा की। जिस पर उप जिलाधिकारी नरेश कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के नियमो के पालन में सतर्कता बरतने के लिए लगातार दर्शन करने आने वाले यात्रियों के लिए जागरूक किया जा रहा है व हमारी प्राथमिकता है कि श्राइन बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाई गई। सभी सुविधाओं का लाभ श्रद्धालुओं तक पहुंचे। जिससे उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही तीर्थयात्रियों से भी अपील है कि माता के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु भी कोविड नियमों पालन कर श्राइन बोर्ड का सहयोग करे व अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्री अपना कोविड-19 टेस्ट करवाकर ही दर्शन के लिए आयें।।
बरेली से कपिल यादव