माइक्रो आब्जरर्स क्रिटिकल बूथ पर विशेष सावधानी बरतें : पुरोहित

बाड़मेर/राजस्थान- विधानसभा चुनाव के दौरान विशेषकर क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो आब्जरर्स विशेष सावधानी बरतें और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाए l जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में माइक्रो आब्जरर्स की प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही lजिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्र पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के अनुरूप निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवानी है ।

पुरोहित ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर का दायित्व मॉक पोल से लेकर मतदान समापन तक पोलिंग बूथ की समस्त व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करने, ईवीएम सीलिंग से संबंधित, समस्त फॉर्मेट भरने से संबंधित कार्य संपादित करने के साथ पोलिंग पार्टी से संबंधित बूथ पर गोपनीय एवं शांतिपूर्ण मतदान का पर्यवेक्षण करना है।

उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान समाप्ति के बाद प्रक्रिया से संबंधित समस्त दायित्वों का बिना किसी प्रतिक्रिया के तीसरी आंख के रूप में चुनाव आयोग के निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना और जनरल आब्जर्वर के दिशा निर्देशानुसार कार्य संपादित करना होगा। उन्होंने कहा कि समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव ड्यूटी से जुड़े हुए कार्य को संपादित करना है । इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने विधानसभा चुनाव से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने होम वोटिंग एएसडी वोटर्स तथा ईवीएम से मतदान के बारे में भी अवगत कराया । इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ पचौरी ने माइक्रो आब्जर्वर के दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्य करेंl प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इसके उपरांत विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाले फोटोग्राफरों एवं कैमरामैन को भी प्रशिक्षण दिया गया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *