मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सौपा ज्ञापन

बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रपति नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम को सौंपा है। जिसमें बताया कि हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं दे रहे बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है। अपार आईडी बनाने के कार्य की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं सरकार ने शिक्षकों पर सौंप दी। शिक्षण सत्र 2024 आरंभ होते ही अधिकांश शिक्षक पढ़ाई को छोड़कर छात्र-छात्रा का नाम, पिता का नाम आधार कार्ड, बैंक खाता, जन्मतिथि को पोर्टल पर भरते रहे एवं संशोधित करते रहे। अभिभावकों से प्रपत्र मांगने पर उपलब्ध नही कराए गए जबकि सरकारी योजनाओं का लाभ इनको प्राप्त होगा सरकार अभिभावकों पर जिम्मेदारी सौंप दी जो सुविधा केंद्रों से पोर्टल पर स्वयं फीड करने शिक्षकों से केवल पढ़ाई ही करवाई जाए। इसलिए अनुरोध किया है कि 2025 की कॉपी जांचते वक्त यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी बच्चे का भविष्य खराब न हो। ज्ञापन देने वालों में जमशेद, पीर खान, युसूफ खान, शरद कुमार, महेंद्र सिंह, हाजी एम इकबाल, आमिर राजा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *