Breaking News

मांगें पूरी नही होने से खफा के शिक्षामित्र सांसदो को सौंपेंगे मांगपत्र

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मांगें पूरी नही होने से खफा के शिक्षामित्र तीन सितंबर को जनपद मुख्यालय मे गरजेंगे। गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी के न्याय पंचायत दाढा मे बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्र एक नही अनेकों समस्याओं से घिरा हुआ है। उसे ससम्मान जीवन जीने तक का अधिकार नही दिया जा रहा है। सरकार आश्वासन भर देती है लेकिन किया कुछ नही जाता। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार ने कहा कि तीन सितंबर को जिले भर के शिक्षामित्र मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित होंगे और हाथ मे तिरंगा लेकर बाइक से भारत सेवा ट्रस्ट कार्यालय पर पहुंचेंगे। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को ज्ञापन देंगे। वही से बाइकों से शिक्षामित्र कांधरपुर स्थित कार्यालय पर सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप को भी ज्ञापन देंगे। केंद्र सरकार को संबोधित इस ज्ञापन मे प्रमुख मांग नई शिक्षा नीति मे शिक्षामित्रों को स्थान दिए जाने व नियमितीकरण अथवा समायोजन होने तक सम्मानित जीवन जीने लायक वेतन देने आदि की होगी। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को देश के अन्य राज्यों से बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। जिससे शिक्षामित्र आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है और लगातार मौतें हो रही है। बैठक मे सतीश चन्द्र गंगवार, कृष्णा कुमारी, अमित कुमार, कुंवरसेन, इद्दन, भानु प्रताप, हरीबाबू, अमर सिंह, पुष्पा देवी, प्रेमवती, मुंशीलाल, नारायन दास सहित अन्य शिक्षामित्र उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *