बरेली। शहर के बिहारीपुर मे ख्वाजा कुतुब के रहने वाले भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी को महिला से मारपीट और हमले के मामले मे कोतवाली पुलिस ने चालान कर दिया है। दोपहर बाद पुलिस ने भाजपा नेता का शांति भंग में चालान किया। आपको बता दें कि बीते 31 जुलाई को बिहारीपुर ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने जितेंद्र रस्तोगी व पांच-छह अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जितेंद्र रस्तोगी को व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री के पद से निष्कासित कर दिया था। कार्यवाही के अगले दिन ही कोतवाली पुलिस ने जितेंद्र का चालान कर दिया। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज मे अशोक वर्मा, लक्ष्य वर्मा, कामिनी वर्मा, रश्मि सक्सेना समेत कई लोग देख रहे है। जितेंद्र रस्तोगी मारपीट मे नजर नही आ रहे हैं। इस वजह से मुकदमे से जानलेवा हमले की धारा हटा दी है। उनका शांतिभंग में चालान किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव