बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के रसोइया की ईट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उसी गांव की एक महिला से उसके अवैध संबंध थे। शनिवार रात महिला के बेटे ने चौकीदार को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत मे देखा तो ईट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया देह जब्ती मे रहकर प्राथमिक विद्यालय मे रसोइया का काम करने वाले महिपाल यादव (35) का शव रविवार की सुबह गांव के बीच मे गली मे पड़ा मिला। ईट से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी और पास ही लगे ईटों के ढेर पर भी खून के छींटे पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जांच मे सामने आया कि महिपाल शाहजहांपुर मे थाना जैतीपुर के गांव मगनपुर का रहने वाला था। गांव नवदिया देह जब्ती मे उसकी रिश्ते की बहन की शादी हुई थी। करीब 20 साल पहले महिपाल भी उसके पास ही आकर रहने लगा। महिपाल की शादी नही हुई थी और उसके माता-पिता की भी मौत हो चुकी थी। यहां वह स्कूल मे रसोइया के साथ ही चौकीदारी का भी काम करता था और स्कूल के सामने ही बने एक कमरे में रहता था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि गांव की एक महिला से महिपाल के कई साल से अवैध संबंध थे। महिला का मायका भी महिपाल के गांव मे ही था। इस वजह से ही महिपाल से उसकी नजदीकी हो गई और वह महिला के घर आने-जाने लगा। इसको लेकर गांव में चर्चाए शुरू हो गई लेकिन महिपाल ने संबंध नही खत्म किए। महिपाल का शव भी उस महिला के घर के पास ही गली में मिला। इस पर पुलिस ने महिला के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। महिला के बेटे ने बताया कि उसने महिपाल को कई बार समझाया था लेकिन वह नही माना और उनकी मां के पीछे पड़ा था। शनिवार की देर रात वह उसकी मां से मिलने आया था। इसी बीच उसे भनक लग गई और उसने दोनों को अपनी पशुशाला मे आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़ लिया। इसके बाद वह महिपाल को बाहर खींच लाया और ईट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव