बरेली। बरेली मे बार काउंसिल ऑफ यूपी के आह्वान पर वकील शुक्रवार को भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। कासगंज में अपहरण के बाद महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बरेली बार एसोसिएशन ने शनिवार को भी हड़ताल का ऐलान किया है। इससे पहले बृहस्पतिवार को वकीलों ने चौकी चौराहे पर मानव शृंखला बनाई थी। कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर मंगलवार को दोपहर दीवानी परिसर से लापता हो गई थीं। बुधवार को सहावर मे नहर किनारे उनका शव मिला था। अपहरण और हत्या के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से वकीलों में उबाल है। शुक्रवार को कोर्ट खुलने के बाद बार एसोसिएशन की बैठक में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक आंदोलन का निर्णय लिया गया। इसके बाद बार अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी आदि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया। संयुक्त सचिव प्रशासन मोहम्मद नसीम सैफी ने बताया कि शनिवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। महिला अधिवक्ता की नृशंस हत्या करने वालों की तीन दिन के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना चिंता का विषय है। वही बहेड़ी बार के अधिवक्ताओं ने दूसरे नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही क़रने की मांग की। आए दिन हो रही है अधिवक्ताओं की हत्याओं को रोकने के लिए अधिवक्ता बिल जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग की। प्रदर्शन करने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद गुरु,महासचिव सूरजपाल गंगवार,कोषाध्यक्ष रीत राम मौर्य,पूर्व महासचिव रामस्वरूप गंगवार, पूर्व अध्यक्ष पातीराम राम गंगवार, साबिर रजा ठाकुर रन सिंह, ज्ञान सिंह, जागन लाल, हरनाम सिंह, हरदीप सिंह, परवेज आलम, हरीश कुमार गंगवार, कुंदन लाल गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव