महिंद्रा शोरूम पर बोलेरो नियो लॉन्च: विक्की भरतौल ने किया उद्घाटन

बरेली – मूसा राम इंटरप्राइजेज लिमिटेड अधिकृत विक्रेता महिंद्रा एंड महिंद्रा के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित शोरूम पर महिंद्रा के नए वाहन बोलेरो नियो का उद्घाटन विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल के पुत्र हिमांशु मिश्रा उर्फ विक्की भरतौल के कर कमलों द्वारा किया गया । शोरूम के सीनियर मैनेजर ( प्रशासन ) हरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन के अनुसार संपन्न हुए कार्यक्रम में एरिया सेल्स मैनेजर शिखर गुप्ता व कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश अग्रवाल भी उपस्थित थे । महाप्रबंधक विजय सक्सेना ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बोलेरो नियो की विशेषताओं से अवगत कराया । कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो नियो 6 आकर्षक रंगों व चार वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी । इसकी आरंभिक कीमत रुपए 8.48 लाख है तथा 3 वर्ष व एक लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ उपलब्ध है। इस मौके पर सेल्स मैनेजर प्रदीप राठौर, मोहित सक्सेना, विशाल सिंह ( जीएम कमर्शियल ), उद्यमी डॉ0 पवन सक्सेना, संजय आहूजा, उपजा प्रेस क्लब सचिव आशीष जौहरी एवं शोरूम टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *