महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा मे शस्त्र का न करे प्रदर्शन, आहत करने वाले गाने भी न बजाएं- डीएम

बरेली। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा मे शस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। इसके अलावा आहत करने वाले गाने भी डीजे पर नहीं बजाए जाएंगे। यातायात बाधित न हो, इसके लिए यात्रा को सड़क के एक किनारे से ही निकाला जाएगा। डीएम ने कहा कि प्रशासन पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराएगा। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को जुमा है और शिवरात्रि पर शोभायात्रा भी निकलेंगी। इसलिए समन्वय बनाकर अलग-अलग समय में कराएं। उन्होंने कहा कि उन जगहों पर ज्यादा सतर्कता और चौकसी बरतें, जहां पर मस्जिद के पास से शोभायात्रा निकलती हैं। उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन शोभायात्रा के मार्गाें पर मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पूछा कि शोभायात्रा के रूटों के लेकर समस्या हो तो अभी बता दें और आयोजक अपनी जिम्मेदारी को समझें। पीस कमेटी और सिविल डिफेंस के लोगों को प्रमुख चौराहों पर तैनात करने के लिए कहा। कोई नई परंपरा न डालें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई गलत बयानबाजी करता है तो लोग सड़कों पर आने के बजाय पुलिस में शिकायत करें। चौकी इंचार्जों से कहा कि आयोजकों से बात करके डीजे की लंबाई, चौड़ाई मानक के अनुरूप रखने के लिए कहें। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह, एसीएम मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *